स्वस्थ्य बेबी शो में हर्षिता और गुंजन ने मारी बाजी
महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग की ओर से दुग नाकुरी के उद्यमस्थल में स्वस्थ्य बेबी शो का आयोजन किया गया। शो में एक से पांच आयु वर्ग की बालिकाओं...
महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग की ओर से दुग नाकुरी के उद्यमस्थल में स्वस्थ्य बेबी शो का आयोजन किया गया। शो में एक से पांच आयु वर्ग की बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। वजन, लंबाई और स्वास्थ्य के आधार पर विजेता प्रतिभागियों का चयन हुआ। विजेता बच्चों को विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए गए।
राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय उद्यमस्थल में हुए बेबी शो में बालिकाओं ने एक-तीन और तीन-पांच आयु वर्ग में भागीदारी की। एक से तीन साल की बालिकाओं में हर्षिता ने पहला, खशबू ने दूसरा और नव्या ने तीसरा स्थाल हासिल किया। वहीं तीन से पांच आयु वर्ग में गुंजन पहले, भूमिका दूसरे और स्तुति तीसरे स्थान पर रही। बेबी शो में शामिल हुए बालिकाओं का वजन, लंबाई और स्वास्थ्य जांचा गया। जिसके आधार पर निर्णायकों ने प्रथम, द्धितीय और तृतीय प्रतिभागियों का चयन किया गया। कार्यक्रम में वन स्टाप सेंटर की प्रबंधक षष्ठी कांडपाल ने विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. साजिद हुसैन, जिला पंचायत सदस्य पूरन सिंह गढ़िया, ग्राम प्रधान नरेंद्र कोहली, सोनू आर्या आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।