नुक्कड़ नाटक के माध्मय से दी किशोरियों को जानकारी
हंस फाउंडेशन ने किशोरियों के लिए मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया और नेत्र शिविर का संचालन किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 377 किशोरियों को सेनटरी नेपकीन और अन्य सामग्रियां वितरित की गईं।...
हंस फाउंडेशन ने विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए। किशोरियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया। इसके अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में नेत्र शिविर आयोजित किया। जिसमें रोगियों के आंखों की जांच कर उन्हें निश्शुल्क दवाइयां वितरित की। फाउंडेशन की अलग-अलग टीमों ने राइंका भटखोला, कृषि इंटर कालेज दोफाड़ में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए। जिसमें किशोर तथा किशोरियों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक, भावात्मक परिर्वतन, मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया। 377 किशोरियों को सेनटरी नेपकीन, साबुन तथा डिस्पोजल किट निश्शुल्क वितरित की। परियोजना समन्वयक गजेंद्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने मोबाइल मेडिकल यूनिट की जानकारी दी। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित लोगों तक उनकी टीम पहुंच रही है। किशोरियों को पेट दर्द, भूख नहीं लगना, सोने का मन करना, चिड़चिड़ापन आदि परिवर्तन की जानकारी भी प्रदान की। इधर, बिलौना में नेत्र शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर डा. दीवा सिंह नेगी, डा. ऐराज जामिल, मोनिका सोनिया, भारती, अंजना, हंसा कोरंगा, प्रीति, कविता, अमित, राहुल सिंह, पूरन लाल, विरेंद्र धपोला, हरीश जनौअी, दयाल चंद्र टम्टा, हरीश कार्की, मीनाक्षी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।