Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsGuldar 39 s terror in Katarmal village villagers in panic

कटारमल गांव में गुलदार का आतंक, दहशत में ग्रामीण

कटारमल गांव में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन उसने दिन दहाड़े एक ग्रामीण की बकरी को निवाला बना लिया। जिससे लोगों में दहशत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 11 Feb 2020 06:18 PM
share Share
Follow Us on

कटारमल गांव में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन उसने दिन दहाड़े एक ग्रामीण की बकरी को निवाला बना लिया। जिससे लोगों में दहशत है। उन्होंने वन विभाग से जल्द गांव में पिंजरा लगाने और गुलदार के डर से निजात दिलाने की मांग की। क्षेत्र में एक बार फिर से गुलदार की दहशत बढ़ रही है। कटारमल गांव में लंबे समय से गुलदार दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम होने के बाद अक्सर वह आबादी की ओर धमक रहा था। सोमवार को उसने चारा चुगकर घर को लौट रही बकरियों पर घात लगाकर हमला कर दिया। उसने ग्रामीण परमानंद की बकरी को शिकार बना डाला। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से लोग बेहद डरे हुए हैं। उनका कहना कि गांव के समीप जिस तरह से गुलदार ने दिन दहाड़े बकरी मारी, उससे बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है। बच्चों को स्कूल भेजने में भी परिजन डर रहे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन मेहरा, ग्रामीण भगवत राणा, दिनेश सिंह आदि ने वन विभाग से जल्द गांव में पिंजरा लगाने की मांग की। इधर आरओ हरीश सिंह खर्कवाल ने बकरी पालक को जांच के बाद मुआवजा देने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से सजग और सतर्क रहने की भी अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें