Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsGrowing Leopard Terror in Kapkot Villagers Demand Increased Vigilance

हरसीला, काफौली के आसपास शाम ढलते ही गुलदार का आतंक

कपकोट के हरसीला और कफौली में शाम होते ही गुलदार का आतंक बढ़ गया है। कई मवेशियों को नुकसान पहुंचाया गया है। गांव के प्रधान प्रशासक ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने और गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 13 March 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
हरसीला, काफौली के आसपास शाम ढलते ही गुलदार का आतंक

कपकोट। तहसील के हरसीला, कफौली के आसपास शाम ढलते ही गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। अब तक वह कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका हे। गांव के आसपास रह रहा है। प्रधान प्रशासक हरीश नेगी ने बन विभाग से गांव में गश्त तेज करने व गुलदार को पकड़ने की मांग की है। मंडल अध्यक्ष भूपेश फर्त्याल ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। बुधवार को वन विभाग की टीम ने गांव दबिश भी दी। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी एनडी पांडे ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। टीम गठित की गई है जो प्रतिदिन शाम ढलते ही गांव के आसपास गश्त कर रही है और ग्रामीणों को भी जागरूक कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।