Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsGrand Uttarakhand Uttarayani Fair Begins with Cultural Procession in Bageshwar

सांस्कृतिक जुलूस ने लगाए उत्तरायणी मेले का चार चांद

बागेश्वर में उत्तरायणी मेला शुरू हो गया है, जिसमें भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जुलूस में कुमाऊं और गढ़वाल की लोक संस्कृति के रंग देखने को मिले। विभिन्न स्कूलों ने भी भाग लिया। इस सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 13 Jan 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on

बागेश्वर, संवाददाता बाबा बागनाथ की नगरी में उत्तराखंड के कुमाऊं का सुप्रसिद्ध उत्तरायणी मेला शुरू हो गया है। शुभारंभ के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस में कुमाऊं, गढ़वाल की लोक संस्कृति के विविध रंग देखने को मिले। वहीं राजस्थानी, पंजाबी, शौका, जौनसारी समेत विभिन्न संस्कृति की छटा भी दिखाई दी।

तहसील परिसर में सोमवार को मंडलायुक्त दीपक रावत, डीएम आशीष भटगांई ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें शामिल लोग तहसील रोड, गोमती पुल, स्टेशन रोड, माल रोड, सरयू पुल, जिला अस्पताल रोड, दुग बाजार होकर मुख्य मेला स्थल नुमाइशखेत पहुंचे। जुलूस में सबसे आगे कुमाऊं रेजीमेंट का बैंडवादक दल चल रहा था।

जुलूस में सैनिक हाईस्कूल, जिम कॉर्बेट इंटरनेशनल स्कूल, गायत्री विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल, हिमालयन सेंट्रल स्कूल, जीआईसी, जीजीआईसी, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, आनंदी एकेडमी आदि स्कूलों की टीम शामिल रही।

सोमवार को शहर में निकला भव्य सांस्कृतिक जुलूस में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। झांकी देखने के लिए घरों की छतों, दुकानों के आगे लोगों की भीड़ जमा हो गई है। कई लोगों ने घरों की खिड़कियों से भी झांकियों का दीदार किया।

जुलूस में कुमाऊंक ढोल, दमाऊ, नगाड़, बीनबाज, तुतुरी, रमसिंगा चार चांद लगाई। कुमाऊं रेजीमेंटक बैंड की मधुर धुन सुन बेर भल लागो। छोलिया नर्तकों ने भी शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा। धारचूला से आए नगाड़े की धुन भी सुनाई दी।

14 बीजीएच 01 पी: बागेश्वर में हरी झंडी दिखाकर सांस्कृतिक झांकी को रवाना करते मंडलायुक्त दीपक रावत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें