बाबा साहेब की जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी
डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी। बैजनाथ स्थित होटल में आंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें जयंती की तैयारियों पर चर्चा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम...

गरुड़। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को भव्य तरीके से मनाई जाएगी। 134वीं जयंती की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। बैजनाथ स्थित एक होटल में डॉ. भीमराव आंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति की बैठक हुई। समिति की अध्यक्ष प्रकाश चंद्र आर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान आंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि हर बार की तरह इस वर्ष भी बाबा साहेब की जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी। सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम अम्बेडकर मंच कोट फुलवाड़ी में होंगे। डांगोली स्थित आंबेडकर मंच में माल्यार्पण के बाद आगे के कार्यक्रम किए जाएंगे। बैठक में अजय कुमार, किशोर कुमार, दर्शन कुमार, परंवीर सिंह, प्रकाश कोहली, बसंत नेगी, दीवान आर्या, लक्ष्मन आर्य, टीका , आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।