Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsGirls in Amasyari Learn Self-Defense Techniques at PM Atal Inter College

आत्मरक्षा गुर सीखने के लिए छात्राएं उत्साहित

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी में छात्राएं आत्मरक्षा के कौशल सीख रही हैं। वे सीमांत गांवों से कई किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय पहुंचती हैं। प्रशिक्षण में उन्हें विभिन्न पंच, किक्स और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 21 Feb 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
आत्मरक्षा गुर सीखने के लिए छात्राएं उत्साहित

गरुड़। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी में बालिकाएं आत्मरक्षा के गुर सीख रही हैं, अमस्यारी इंटर कॉलेज में सीमांत गांव दाबू, पय्या, कुलाऊं, से भी कई किलोमीटर पैदल चलकर छात्राएं विद्यालय पहुंचती हैं। ऐसे में बालिकाओं के लिए खुद की सुरक्षा बहुत मायने रखती है । प्रशिक्षण में बालिकाओं को स्ट्रेचिंग अभ्यास,विभिन्न तरीके से पंच मारने का अभ्यास सिखाया जा रहा है। साथ ही किक, पुश किक, डबलिंग किक, साइड किक, नी किक, जंप किक के साथ साथ बिना किसी हथियार के खुद को बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। ट्रेनर प्रमोद जोशी ने बताया कि बालिकाएं प्रशिक्षण को लेकर काफी उत्साहित हैं साथ ही उनका शारीरिक स्फूर्ति के साथ बौद्धिक विकास भी बढ़ रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र नेगी ने छात्राओं से प्रशिक्षण का भरपूर लाभ लेने को कहा साथ ही उन्होंने इस प्रशिक्षण को बालिकाओं के लिए वरदान बताया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें