आज से पाली के हिसाब से ड्यूटी करेंगे अधिकारी
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरकण की अध्यक्ष व डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित किया है। संक्रमण से निपटने के लिए जिले में...
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरकण की अध्यक्ष व डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि कोविड 19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित किया है। संक्रमण से निपटने के लिए जिले में कोविड 19 रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। इसके 24 घंटे संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गर्इ है। इसमें अधिकारियों को दिवस व पाली के हिसाब से नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। 13 अप्रैल की नौ बजे से अधिकारी तैनात हो जाएंगे। प्रतिस्थानी आने तक कोई भी अधिकारी कंट्रोल रूम नहीं छोड़ेगा।
उन्होंने बताया कि पहले दिन सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे अर्जुन सिंह रावत जिला युवा कल्याण अधिकारी तैनात रहेंगे। इसी तरह अन्य अधिकारी शाम तीन बजे से दूसरे सुबह नौ बजे तक तैनात रहेंगे। यह प्रक्रिया दो मार्च तक चलती रहेगी। सभी नोडल अधिकारी जिले के अंदर कोरोना वायरस संबंधित दैनिक गतिविधियों की जानकारी लेंगे। इस सूचना से अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व अपर जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे। कोरोना वायरस के संबंध में जनमानस द्वारा किसी व्यक्ति के संदिग्ध होने की सूचना प्राप्त होने पर इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिला मजिस्ट्रेट, संबंधित चिकित्साधिकारी को सूचना देंगे। इसके अलावा सूचना के क्रम में की गर्इ कार्रवाई की सूचना पंजिका में दर्ज करेंगे। कोई भी अधिकारी प्रतिस्थानी के आने तक कंट्रोल रूम नहीं छोड़ेंगे। कंट्रोल रूम के माध्यम से बाहर से आए संस्थागत एवं होम क्वारंटाइन व्यक्तियों की निगरानी रखेंगे। इसमें किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।