Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरFrom Software Engineer to Assistant Divisional Officer Surendra Singh s Inspiring Journey

सुरेंद्र बने सहायक संभागीय अधिकारी

स्व. त्रिलोक सिंह कपकोटी के पुत्र सुरेंद्र सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीई की शिक्षा पूरी की और बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम किया। बाद में, उन्होंने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 29 Aug 2024 10:41 PM
share Share

बागेश्वर, संवादददाता। वन विभाग से सेवानिवृत्त स्व. त्रिलोक सिंह कपकोटी के पुत्र सुरेंद्र सिंह ने बिड़ला इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीई की शिक्षा पूर्ण की। इसके बाद सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस, डेल व इंपेटस टेक्नोलाजीज एंड डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी में अच्छे पैकेज पर रहे। मगर बड़े पैकेज का मोह छोड़ उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी भी करते रहे। बीते वर्ष वन क्षेत्राधिकारी के पद पर चयनित हुए। सुरेंद्र सिंह कपकोटी ने पीसीएस-2021 की परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार व चिकित्सीय की बाधा पार की और सहायक संभागीय अधिकारी पद के लिए चयन कर लिया गया। सुरेंद्र सिंह ने युवा पीढ़ी को लगन व मेहनत के साथ मुकाम हासिल करने का संदेश दिया है। उनके चयन पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें