Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsFormer Village Head Demands Rent Recovery from CHC Employees in Baijnath

कर्मचारियों से किराया वसूलने की मांग मुखर

भकुनखोला के पूर्व ग्राम प्रधान हिमांशु खाती ने सीएचसी बैजनाथ के कर्मचारियों से किराया वसूलने की मांग की है। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन भेजकर कहा कि कुछ कर्मचारी एचआरए का लाभ लेते हुए किराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 12 Nov 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

भकुनखोला के पूर्व ग्राम प्रधान हिमांशु खाती ने सीएचसी बैजनाथ के कर्मचारियों से किराया वसूलने की मांग को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने आदेश न मानने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। सचिव को भेजे ज्ञापन में पूर्व प्रधान हिमांशु खाती ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के कर्मचारियों के बारे में उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी। पता चला कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ के सरकारी आवास में रहने वाले कुछ कर्मचारी एचआरए का लाभ ले रहे हैं। लेकिन कमरों का किराया नहीं कटवा रहे हैं। केवल बिजली का बिल भर रहे हैं। सीएमओ ने जुलाई 2018 से जुलाई 2024 तक के किराये की रिकवरी करने के आदेश पांच माह पूर्व बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी को दिए थे। आदेश के पांच माह बाद भी कर्मचारियों से किराये की राशि नहीं वसूली गई है। जिस पर उन्होंने कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए दो बार प्रभारी चिकित्साधिकारी को ज्ञापन दिया। सीएमओ से शीघ्र इन कर्मचारियों से रिकवरी करने और आदेश न मानने वाले तत्कालीन प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारियों की कर्मचारियों से मिलीभगत है। उन्होंने सचिव से तत्काल इस पर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे उच्च न्यायालय की शरण लेने को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें