ग्रामीणों को दी वनाग्नि सुरक्षा की जानकारी
गरुड़ के बैजनाथ वन रेंज में मटेना और छतियानी ग्राम सभा में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी में ग्रामीणों को वनाग्नि के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई और सहयोग की अपील की गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 29 Nov 2024 12:07 PM
गरुड़। बैजनाथ वन रेंज अंतर्गत ग्राम सभा मटेना व ग्राम सभा छतियानी में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी की गई, जिसमे ग्रामीणों को वनाग्नि के दुष्परिणाम व प्रभाव के बारे में चर्चा की गई। ग्रामीणों से वनाग्नि काल में सहयोग की अपील की गई। गोष्ठी में अनुराधा जोशी वन दरोगा, पूजा भंडारी वन दरोगा, देवेंद्र सिंह कैड़ा वन दरोगा, रवि कुमार वन रक्षक, सुभम वन रक्षक, सोनी देवी वन रक्षक व ग्रामीणों उपस्थिति रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।