Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsFire Incident on Dhanteras Night in Ranakudi Village 11 Burned Investigation Underway

चार मरीज एक्स ऋषिकेश रेफर

धनतेरस की रात बागेश्वर के रणकुड़ी गांव में एक शराबी ने आग लगाई, जिससे 11 लोग झुलस गए। पांच घायलों को एम्स ऋषिकेश और दो महिलाओं को सुशीला तिवारी हल्द्वानी भेजा गया। घटना की जांच राजस्व पुलिस द्वारा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 1 Nov 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

बागेश्वर, संवाददाता। धनतेरस की रात देवनाई घाटी के रणकुड़ी गांव में हुई घटना में झुलसे पांच लोगों को हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है, जबकि जिला अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं को सुशीला तिवारी हल्द्वानी भेजा गया है। घटना में आरोपी समेत 11 लोग झुलस गए थे। तहसील की द्योनाई घाटी के राजस्व क्षेत्र नौगांव की दूरस्थ ग्राम पंचायत रणकुड़ी निवासी कुंदन नाथ पुत्र मादोनाथ शराब के नशे में गांव के घर में आग लगा दी थी। इसमें वह खुद झुलस गया था। इसके अलावा भगवती देवी पत्नी मदन नाथ, बिना देवी पत्नी कुंदन नाथ, जगदीश नाथ पुत्र शंकर नाथ, कुंदन नाथ पुत्र माधो नाथ को जिला अस्पताल से सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर किया है। जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। जबकि जिला अस्पताल में भर्ती कलावती देवी व चम्पाव को सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर किया गया है। तीन का इलाज जिला अस्पताल व दो लोगों का इलाज हल्द्वानी में चल रहा है। घटना के बाद गांव में अभी भी तरह तरह की चर्चाएं हैं। इधर, उपजिलाधिकारी गरुड़ जीतेंद्र वर्मा के निर्देश पर राजस्व पुलिस घटना की सभी बिंदुओं से जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें