शादी की आतिशबाजी पड़ी पशुपालकों पर भारी
धरमघर में एक शादी के दौरान की गई आतिशबाजी से तीन पशुपालकों के 24 घास के लूटे जल गए। दमकल विभाग ने समय पर पहुँचकर आग पर काबू पाया, लेकिन पशुपालकों को 50 हजार का नुकसान हुआ है। अब उन्हें अपने जानवरों के...
धरमघर, संवाददाता। शादी में की गई आतिशबाजी पशुपालकों पर भारी पड़ गई। दुग-नाकुरी तहसील के पल्सों में तीन पशुपालकों के 24 घास के लूटों में लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाया। आग को फैलने से बचा लिया। अब पशुपालक चारे के लिए परेशान हैं। दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पल्सों गांव में घास के लूटों में आग लग गई। सूचना के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची। आग पर किसी तरह काबू पाया। इस घटना में भूपाल सिंह के दस, हरीश सिंह के नौ तथा रमेश सिंह के पांच घास के लूटे आग के चपेट में आने से जल गए। आग लगने का कारण शादी में आतिशबाजी रही। अब पशुपालकों के सामने जानवरों के चारे का संकट गहरा गया है। उन्हें 50 हजार का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है। आग बुझाने में त्रिलोक राम, रमेश बंगारी, रमेश चंद्र जोशी, दीपक सिंह दानू, अनिकेत सिंह, रीता राणा, अंजना सुप्याल। आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।