निर्धारित समय में हो प्राप्त धनराशि का व्ययः राजीव रौतेला
कुमाऊं मंडल आयुक्त राजीव रौतेला ने जिला योजना, केंद्र व राज्य पोषित योजनाओं व बीसूका की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए विभिन्न सेक्टरों से प्राप्त धनराशि का व्यय निर्धारित...
कुमाऊं मंडल आयुक्त राजीव रौतेला ने जिला योजना, केंद्र व राज्य पोषित योजनाओं व बीसूका की समीक्षा की। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए विभिन्न सेक्टरों से प्राप्त धनराशि का व्यय निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा। उन्होंने धनराशि व्यय नहीं करने वाले विभागों की निरंतर समीक्षा करने को कहा। ताकि मार्च तक धनराशि को नियमानुसार निर्धारित मद में खर्च किया जा सके। वीसी के माध्यम से बैठक ले रहे आयुक्त ने लघु डाल, जलनिगम, पशुपालन व लोनिवि जैसे विभागों में जनवरी के अंत तक विभिन्न योजनाओं के तहत बची बड़ी धनराशि के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने बताया कि विभागों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापरक रूप में कार्य करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। जिसमें अधिकांश विभागों के विभिन्न मदों के बिल तैयार किए जा चुके हैं और इन्हें जल्द से जल्द आहरित करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण के पोर्टल से लंबे समय से भुगतान नहीं हो रहा है। जिसके संदर्भ में पत्राचार किया गया है। वीसी के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों से समयावधि में धनराशि खर्च कर गुणत्तापूर्ण कार्य करने को कहा। इस मौके पर सीडीओ डीडी पंत, डीडीओ केएन तिवारी सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिला योजना के व्यय पर जताई खुशीःबागेश्वर। आयुक्त कुमाऊं मंडल ने कुमाऊं में जिला योजना के व्यय का दूसरा स्थान होने पर डीएम को बधाई दी। बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति पर भी खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।