Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsExciting Finale Royal Stadium and PK Suttering House Win Cricket Tournaments

रॉयल स्टेडियम व पीके पाउस की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब में महिला-पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। महिला वर्ग में रॉयल स्टेडियम ने जिम कार्बेट नेशनल स्कूल को हराया, जबकि पुरुष वर्ग में पीके सटरिंग हाउस ने बाबा बागनाथ को हराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 23 Feb 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
रॉयल स्टेडियम व पीके पाउस की टीम ने जीता फाइनल मुकाबला

बागेश्वर , संवाददाता। सूरजकुंड स्पोर्ट‌्स क्लब की प्राइजमनी महिला-पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग समापन हो गया है। महिला में रायल स्टेडियम तथा पुरुष वर्ग में पीके सटरिंग हाउस की टीम ने फाइनल मैच जीता। उन्हें नगद धनराशि के अलावा ट्राफी भेंट की गई। बीडी पांडेय कैंपस खेल मैदान में रविवार को महिला वर्ग में जिम कार्बेट नेशनल स्कूल तथा रॉयल स्टेडियम के मध्य फाइनल खेला गया। जिसमें रॉयल स्टेडियम ने टॉस जीता। जिम कार्बेट नेशनल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी की। निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। टीम के उर्मिला दानू ने 41 रन बनाए। स्टेडियम ने 10 ओवरों तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल जीता। टीम की बसंती कोरंगा ने सर्वाधिक रन 34 रनों का योगदान दिया।

पुरुष वर्ग का फाइनल पीके हाउस तथा बाबा बागनाथ की टीम के बीच खेला गया। पीके की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 198 रन बनाए। टीम के गौरव ने 97 रनों का योगदान दिया। बाबा बागनाथ की टीम 183 रन ही बना सकी। 16 रनों से पीके ने फाइनल मुकाबला तीता। विजेता टीम को 51 हजार तथा उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये तथा आकर्षक टाफी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रशासक जिला पंचायत बसंती देव, नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, विधायक प्रतिनिधि भास्कर दास, ब्लाक प्रशासक पुष्पा देवी, डा. पुष्पा, रेखा खेतवाल, सुनीता टम्टा, हरीश मेहरा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें