बेटी को भी बेटे की तरह समान अवसर देने की जरूरत
कपकोट के दूरस्थ गांव झूनी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने समाज में बेटियों के प्रति...
कपकोट। कपकोट विकास खंड के दूरस्थ गांव झूनी में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला समन्वयक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति सभी को सकारात्मक सोच अपनाने की जरूरत है। बेटी को भी बेटे के समान अवसर प्रदान करना होगा। साथ ही नंदा गौरा योजना, मिशन शक्ति योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि की जानकारी दी। षष्टी कांडपाल प्रबंधक वन स्टॉप सेन्टर ने बाल विवाह करने पर होने वाली सजा के बारे में बताया। बेटी की शादी 18 वर्ष पूरे होने पर ही करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी महिला किसी भी तरह के अपराध अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित है तो ऐसी महिला वन स्टॉप सेंटर में अपना केस पंजीकृत करा सकती है, जहां पर उसे पुलिस सहायता, कानूनी सहायता, प्राथमिक चिकित्सा, परामर्श आदि सुविधा मुफ्त दी जाएगी। इस मौके पर डॉ. भावना, युवराज सिंह चैहान, आकांक्षा नेगी, महिपाल सिंह दानू, निर्मला रावत, एएनएम भगवती कोरंगा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।