छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के टिप्स दिए
सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में रोजगार परामर्श केंद्र द्वारा रोजगार सत्र का आयोजन किया गया। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, स्वरोजगार और संस्कृत भाषा के माध्यम से रोजगार के टिप्स दिए गए।...
गरुड़, संवाददाता, संवाददाता। सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ के रोज़गार परामर्श केंद्र के तत्वाधान में रोजगार सत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में रोजगार के टिप्स दिए गए। छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए भूगोल विभाग के कमलेश्वर त्रिपाठी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकों की महत्ता पर जोर दिया। अर्थशास्त्र विभाग के शेर राम टम्टा ने उत्तराखण्ड में पर्यटन से स्वरोजगार को प्राप्त करने पर जोर दिया। संस्कृत विभाग की डा. रेखा कुमारी ने संस्कृत भाषा के माध्यम प्राप्त होने वाले रोजगार को बताया। सत्र के मुख्य परामर्शदाता चेतन चंद्र जोशी ने शिक्षा के उद्देश्य में व्यक्तिव विकास के साथ रोज़गार की प्राप्ति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत होगी, सफलता उतनी बड़ी होगी। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. शिवप्रकाश राय ने कहा कि देवभूमि उद्यमिता कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के द्वारा उच्च शिक्षण संस्थान में स्वरोजगार विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रोज़गार परामर्श प्रकोष्ठ के प्रभारी डा. अवधेश तिवारी ने उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा स्वरोजगार के लिए चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना एवं अन्य कार्यक्रमों के विषय में जानकारी प्रदान की। गृह विज्ञान विभाग की डा. लता आर्या, इतिहास विभाग के रोहित पांडे, इंग्लिश विभाग की उर्वशी टम्टा ने विद्यार्थियों को रोजगार के गुर सिखाए। इस दौरान पवन नगरकोटी, ताजबर सिंह, शुभम, गोपाल गिरी, गणेश जोशी, चंदन सिंह, दीवांशु, रिया,कोमल, रजनी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।