Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरEmergency Delivery EMT Saves Baby After Complicated Birth in Garud

ईएमटी फार्मसिस्ट की मदद से कराया प्रसव

गरुड की नीमा देवी गर्भवती थीं और उन्हें प्रसव के दौरान दर्द शुरू हुआ। 108 एंबुलेंस ने समय पर पहुंचकर EMT हिमांशु रावल की मदद से 18 मिनट की मेहनत से सुरक्षित प्रसव कराया। बच्चा जन्म के समय नीला पड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 28 Sep 2024 11:50 AM
share Share

गरुड। नई बस्ती पाटली निवासी नीमा देवी पत्नी राजेन्द्र राम की पत्नी गर्भवती थी। शाम होते ही नीमा देवी को दर्द शुरू हुआ परिजनों द्वारा 108को कॉल किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ से गांव की दूरी 13 किलोमीटर है। फिर भी 108 समय पर पहुंच गई। जैसे ही नीमा देवी को 108 में रखा गया तो नीमा देवी को तेज दर्द शुरू हो गया और बच्चे के दोनों पांव बहार की तरफ़ निकल गया। किसी को कोई समझ नहीं आ रहा था लेकिन 108 में कार्य कर रहे कर्मचारी ईएमटी फार्मसिस्ट हिमांशु रावल द्वारा अपनी सूझ बूझ और18 मिनट के संघर्ष के बाद सुरक्षित प्रसव कराया। जब बच्चा जन्मा वह पूरी तरह नीला पड़ चुका था। बच्चे का सीपीआर और बीस मिनट तक मसाज करने के बाद बच्चा रोया। जिसके बाद बच्चे और उसकी मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेन्टर बागेश्वर रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें