Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsElection Violence in Kapkot Three Injured in Knife Attack

कपकोट में चले चाकू, सभासद प्रत्याशी समेत तीन घायल

चुनावी रंजीश के चलते कपकोट में दो गुटों में विवाद के दौरान चाकू से हमला हुआ। इस घटना में तीन लोग घायल हुए, जिनमें एक सभासद प्रत्याशी भी शामिल है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दिल्ली एम्स भेजा गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 17 Jan 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on

चुनावी रंजीश के चतले कपकोट में गुरुवार की रात दो गुटों में विवाद गहरा गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना में सभासद प्रत्याशी समेत तीन लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया है, जबकि एक को अल्मोड़ा रेफर किया है। तीसरे को इलाज के बाद घर भेज दिया है। सभासद प्रत्याशी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति समेत दो नाबालिगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेश ऐठानी पुत्र उमेश सिंह ऐठानी भराड़ी वार्ड से सभासद प्रत्यशी हैं। गुरुवार की रात नौ बजे वह एक बैठक से लौट रहे थे। इसी दौरान भराड़ी में उनका हिमांशु मेहता समेत दो अन्य लोगों से विवाद हो गया। विवाद गहराने पर वहां चाकू चल गए। इस घटना में सभासद प्रत्याशी योगेश, सुंदर सिंह निवासी खाईबगड़ पंकज घटियाल पुत्र गोंवद सिंह उम्र 20 निवासी बमसेरा घायल हो गए। तीनों घायलों को सीएचसी कपकोट में भर्ती किया गया। यहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल सुंदर को पहले हल्द्वानी बाद में एम्स दिल्ली रेफर कर दिया है, जबकि योगेश को अल्मोड़ा रेफर किया है। पंकज को उपचार के बाद घर भेज दिया है। सुंदर की पिता की तहरीर पर पुलिस ने हिमांशु मेहता निवासी हरसीला समेत दो नाबालिग के खिलाफ बीएनएस 109, 352, 351 में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें