मतगणना कर्मियों का हुआ प्रथम रेंडामाइजेशन
चुनाव आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ नगर निकाय सामान्य निर्वाचन कराने के लिए तैयार है। बुधवार को 124 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। बागेश्वर, गरूड़ और कपकोट में मतगणना के लिए...
नागर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग अलर्ट है। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई की मौजूदगी में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी कक्ष में मतगणना के लिए तैनात 124 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जनपद की तीनों निकायों में मतगणना सम्पन्न कराने के लिए 124 कार्मिकों की तैनाती की गई है। जिसमें नगर पालिका परिषद बागेश्वर में रिजर्व सहित 52 व नगर पंचायत गरूड़ एवं कपकोट में 36-36 कार्मिक मतगणना संपन्न कराएंगे। रेंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, नोडल अधिकारी कार्मिक/ जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।