Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDriver accused of indecency with Zip vice

ड्राइवर पर जिपं उपाध्यक्ष से अभद्रता करने का आरोप

जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कोतवाल के ड्राइवर पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने और दोषी ड्राइवर के साथ कड़ी कार्रवाई करने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 24 Sep 2020 03:21 PM
share Share
Follow Us on

जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार ने कोतवाल के ड्राइवर पर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने और दोषी ड्राइवर के साथ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एसपी को दिए ज्ञापन में उपाध्यक्ष परिहार ने बताया कि चार सितंबर को उनके घर के पास रात साढ़े दस बजे एक दुकान का बारदाना बनाया जा रहा था। जिसमें लकड़ी कटर चलने की तेज आवाज आ रही थी। बताया कि उस दिन उनकी माता का स्वास्थ्य बेहद खराब था। जिसके चलते उन्हें आवाज से परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए कारपेंटर से रात के समय कटर मशीन नहीं चलाने को कहा गया। यह बात उसने कोतवाल के ड्राइवर को बता दी। इसी दौरान ड्राइवर ने अपने मोबाइल से फोन किया और अभद्रता करने लगा। उन्होंने एसपी से दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें