दीपांशी ने जीती ड्रॉइंग प्रतियोगिता
बागेश्वर। पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता संपन्न हो गई। तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के 66
बागेश्वर। पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की ड्राइंग प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। इसमें 14 विद्यालयों के 66 बच्चों ने भागीदारी की। मेधावी बच्चों को विधायक पार्वती दास ने पुरस्कृत किया। स्वराज भवन बागेश्वर में हुई आर्ट प्रतियोगिता का समापन विधायक पार्वती दास ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन जहां बच्चों की प्रतिभा निखारने में सहायक होते है वही उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी जाग्रत होती है। उन्होंने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त दीपांशी, योगेश चौबे, वंदना राठौर, दीपक परिहार, नमन कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक नंदन सिंह दयाराकोटी थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंदन परिहार ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश उपाध्याय ने किया। इस दौरान एडवोकेट घनानंद जोशी, जानकी पाठक, प्रशांत पांडेय, गौरव पंत, बीसी पंत, दुर्गा असवाल,राखी राज, उमेश जोशी , हरीश चंद्र पांडेय, जगदीश पाठक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।