डीजे को लेकर विवाद में युवक को किया घायल
डूंगरी गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। शराब के नशे में दो युवकों ने डीजे वाले युवक पर हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी...

दुग-नाकुरी तहसील के डूंगरी गांव में गुरुवार की रात शादी समारोह में डीजे बजाने को लेकर डीजे वाले युवक और गांव के ही दो युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की दोनों युवकों ने डीजे बजाने वाले युवक पर पत्थर और लकड़ी से हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। टेंट हाउस के संचालन नंदन गिरी गोस्वामी ने बताया कि डूंगरी में बारात में उनका टेंट लगा हुआ था। देर रात 12 बजे तक हरीश प्रसाद डीजे बजा रहा था। 12 बजे के बाद डीजे बंद करने के बाद युवक शराब के नशे में डीजे बजाने को जोर जबरदस्ती करने लगे, लेकिन हरीश प्रसाद डीजे नहीं बजाया। घात लगाकर बैठे दोनों युवकों ने डीजे वाले युवकों पर हमला कर दिया। युवकों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। हमले में एक युवक हरीश प्रसाद को गंभीर चोट आई है। युवक का जिला अस्पताल में उपचार किया गया है। गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने रीमा चौकी में इसकी तहरीर गई है। उन्होंने ऐसे युवकों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इधर चौकी प्रभारी संजय बृजवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।