Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरDistrict Magistrate Ashish Bhatgai Directs Strict Implementation of Ganga Cleanliness Initiatives

गंगा की सहायक नदियों को रखें स्वच्छ

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा की सहायक नदियों को साफ रखने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता अभियान और प्राकृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 18 Nov 2024 05:00 PM
share Share

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने नमामि गंगे से जुड़े विभागों को वार्षिक कार्ययोजना के तहत कार्य करने के कड़े निर्देश दिए है। गंगा की सहायक नदियों को साफ व स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। नदियों के किनारे वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही ठोस चिकित्सा एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट के उचित निस्तारण के साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। यह निर्देश सोमवार को जिला गंगा समिति (नमामि गंगे) की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाएं रखने में नगर निकायों की अहम भूमिका है। नगर निकायों में डोर टू डोर कूड़े कलेक्शन को बढ़ावा देते हुए इस दिशा में तेजी से कार्य करें। पूरे वर्ष का वर्क प्लान तैयार करते हुए घरों से निकलने वाले कूड़े का पृथक्करण करते हुए उचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही आम जनमानस को भी सूखे और गीले कूड़े के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। गंगा की सहायक नदियों में कतई भी कचरा एवं गंदगी ना जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। नदियों को स्वच्छ रखने के लिए विशेष अभियान चलाएं। अधिक से अधिक लोगों को जन जागरूकता के माध्यम से प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने नदी के किनारे बसे गांव में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसानों को प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण देकर उन्हें इस दिशा में प्रेरित किया जाए। बैठक में डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया,सीडीओ आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें