Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरDistrict-Level Meeting Held for Aadhar Monitoring Committee Directives Issued for Efficient Operation of Centers

आधार कार्ड बनाने में तेजी लाएं आधार केंद्र संचालक

जनपद स्तरीय आधार अनुश्रण समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने आधार केंद्रों के संचालन और बच्चों के आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए। 18 वर्ष तक के नागरिकों की बायोमेट्रिक कराने, आधार कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरWed, 21 Aug 2024 08:08 PM
share Share

जनपद स्तरीय आधार अनुश्रण समिति की बैठक आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने आधार केंद्रों का प्राथमिकता के साथ संचालन करने के निर्देश दिए। कहा कि शून्य से पांच वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाने में तेजी लाने, 18 वर्ष तक के नागरिकों की बायोमेट्रिक कराने, आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बुधवार को कलक्ट्रेट पर आयोजित बैठक में एडीएम ने कहा कि आधार केंद्र संचालित नहीं होने, आधार बनाने, नाम सुधारने की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व बाल विकास अधिकारी जिले में बंद पड़े आधार सेंटरों को संचालित कराएं। उन्होंने पोस्ट आफिस, ग्रामीण तथा इंडियन बैंक को भी दिशा-निर्देश दिए। वह आवंटित आधार मशीन से नागरिकों के आधार अपडेशन आदि कार्यों को प्राथमिकता करेगा। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से कहा कि जहां मशीनों का संचालन नहीं हो रहा हो, उनका सत्यापन कर त्वरित कार्रवाई करेंगे। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया ने 10 वर्ष से अधिक समय से बने आधार कार्ड को फ्री अपडेट की सुविधा दी है। जिसकी अंतिम तिथि 14 सितंबर तक है। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनु नगरकोटी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें