बागेश्वर में बेहतर कार्य करने वाले होमगार्ड सम्मानित
जिला स्तरीय होमगार्ड सम्मेलन में बेहतर कार्य करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने जवानों की समस्याएं सुनीं और कहा कि उनकी समस्याओं के निवारण के लिए प्रयास किए जाएंगे। इंद्र सिंह, मोहन...
जिला स्तरीय होमगार्ड सम्मेलन में बुधवार को बेहतर कार्य करने वाले जवानों को सम्मानत किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने उनकी समस्या भी सुनीं। कहा कि जिले के गार्डस बेहतर कार्य कर रहे हैं। यातायात से लेकर उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिली उसे बखूबी निभाया है। तहसील सभागार में बुधवार को मंडलीय कमांडेंट ललित मोहन जोशी,जिला कमांडेंट नितिन काकेरवाल ने सम्मेलन का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने होमगार्डस की समस्याओं, ड्यूटी के दौरान परेशानियों आदि को सुना। उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स की समस्याओं, ड्यूटी से संबंधित परेशानियों के निवारण के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही जनपद अंतर्गत होमगार्ड्स द्वारा अच्छी ड्यूटी बेहतर टर्न आउट और अन्य प्रशंसनीय कार्य हेतु इंद्र सिंह, मोहन राम , नारायण, चंदन थापा ,राकेश पुरी, रमेश राम, कोमल, बीना को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर विनोद सिंह, रिंकू, विजय तिवारी समेत गरुड़, बागेश्वर, कपकोट के प्लाटून व महिला प्लाटून बागेश्वर के 70 होमगार्ड्स जवान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।