Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDistrict Level Committee Meeting Addresses Rising Drug Abuse Among Youth

युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर गहरी चिंता जताई

जिला स्तर पर आयोजित समिति की बैठक में डीएम ने युवाओं में मादक पदार्थों के बढ़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने शिक्षा विभागों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और नशे के दुष्परिणामों के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 9 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर गहरी चिंता जताई

जनपद में शुक्रवार को मादक पदार्थों की निगरानी हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम ने युवाओं में तेजी से बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता व्यक्त की। संबंधित विभागों और सामाजिक संगठनों को इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नशे के विरुद्ध जागरूकता उत्पन्न करने में शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने महाविद्यालयों, मेडिकल संस्थानों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिससे छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके और उन्हें इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने जिले में अवैध रूप से की जा रही भांग की खेती को चिह्नित कर उसे नष्ट करने हेतु एक कार्ययोजना बनाने को कहा। सार्वजनिक स्थानों जैसे होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट एवं पान-सिगरेट की दुकानों की सतत निगरानी के निर्देश भी दिए गए, तांकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की तुरंत पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके। स्कूल, कॉलेज एवं मेडिकल संस्थानों में स्थापित 'एन्टी ड्रग्स क्लब' के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ नियमित बैठकें कर उन्हें नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया, एडीएम एनएस. नबियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सोन, उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, अनिल सिंह रावत, सीओ अजय शाह, जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें