Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरDistrict Industry Committee Meeting Addresses Entrepreneurs Issues in Bageshwar

बैंकर्स व उद्योग विभाग समन्वय बनाकर करें कार्य

बागेश्वर में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। बैठक में उद्यमियों की समस्याओं और आवेदनों पर चर्चा की गई। एमएसएमई नीति के तहत लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 23 Nov 2024 10:24 PM
share Share

बागेश्वर, संवाददाता। : जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित हुई। उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं तथा आवेदनों पर विचार-विमर्श किया गया। एमएसएमई नीति के तहत लंबित आवेदनों की समीक्षा की। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकर्स तथा महाप्रबंधक उद्योग को आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित गति के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करेंगे। उद्यमियों से जनपद में औद्योगिक विकास पर चर्चा की। उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं के हरसंभव निराकरण का आश्वासन दिया। एमएसएमई नीति 2015 के तहत चार इकाइयों के ब्याज उपादान दावों का निस्तारण किया गया। बैठक में एसपी चंद्रशेखर आर घोडके, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, पीडी शिल्पी पंत, डीएचओ आरके सिंह, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जीएम डीआईसी चंद्रमोहन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें