Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDistrict Bar Association Protests Advocate Amendment Act 2025

न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता

जिला बार एसोसिएशन ने एडवोकेट एमेंडमेंट एक्ट 2025 बिल का विरोध किया है। अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे और सभा में इस कानून के तत्काल कैंसिल करने की मांग की। अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 22 Feb 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता

एडवोकेट एमेंडमेंट एक्ट 2025 बिल का जिला बार एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। इसके विरोध में जिले के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने इस काले कानून को तत्काल कैंसिल कर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सुझावों के अनुरूप संशेधित रूप में प्रस्तुत करने की मांग की है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में तहसील परिसर में एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोध में न्यायिक कार्यों का भी बहिष्कार किया। यहां हुई सभा में वक्तओं ने कहा कि अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025 को कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस बिल को अधिवक्ता विरोधी बताया। एसोसिएशन ने पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी चंद्रशेखर मिश्रा, चंदन सिंह ऐठानी, मनोज कुमार, कुंडल सिंह धपोला, धन सिंह ठतोला आदि लोग मौजूद रहे। अधिवक्ताओं के हड़ताल के कारण न्यायालय में पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें