Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsDistrict Achieves Top Rank in Anemia Eradication Campaign Focus on Institutional Deliveries and Vaccination

एनीमिया उन्मूलन महा अभियान में बागेश्वर प्रदेश में प्रथम

जिले को एनीमिया उन्मूलन महा अभियान में राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए संस्थागत प्रसव और टीकाकरण पर जोर दिया। उन्होंने 108 एंबुलेंस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 1 March 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
एनीमिया उन्मूलन महा अभियान में बागेश्वर प्रदेश में प्रथम

जिले को एनीमिया उन्मूलन महा अभियान में राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। डीएम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। शिशु और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। शनिवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा की। संस्थागत प्रसव मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में आवश्यक कदम उठाए जाए। जिले की सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जाए। संस्थागत प्रसव के आफ लाइन और आनलाइन रिपोर्टिंग को भी दुरुस्त रखें।

टीकाकरण बच्चों और महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है। कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। जिले में 108 एंबुलेंस सेवा की खराब सेवा पर चिंता व्यक्त की। सीएमओ को तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। पीएनडीटी अधिनियम के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों के निरीक्षण करने निर्देश दिए। बीस सूत्रीय योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।

लिंग भेद समाप्त करने को चलाएं अभियान

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में शनिवार को बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी ने बाल विवाह की रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने, भ्रूण हत्या और लिंग भेद को समाप्त करने, तथा नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जनपद में ड्रॉप आउट बालिकाओं को चिह्नित करें और उन्हें स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करें। बैठक में सीएमओ डॉ. आदित्य कुमार तिवारी, सीईओ जेएस सोन, डीपीओ डॉ. मंजुलता यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें