दिवस बने नौ सेना में अधिकारी
बागेश्वर के दिवस टाकुली ने भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने अपने परिवार को इस सफलता का श्रेय दिया है। केरल स्थित भारतीय नौ सेना अकादमी में चार वर्ष की ट्रेनिंग के...
बागेश्वर। दिवस टाकुली ने भारतीय नौ सेना में अधिकारी बनकर जिले को गौरवाविंत किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। उन्होंने इसका श्रेय अपने परिवार को दिया है। केरल के एजिमाला में स्थित भारतीय नौ सेना अकादमी में चार वर्ष के प्रशिक्षण के बाद स्टार लगाकर दिवस को सम्मानित किया गया। वह भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा से हुई। कक्षा छह से 12 वीं तक सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़ा। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। उनके पिता उमेश टाकुली, माता शोभा टाकुली तथा छोटी बहन रूद्रा टाकुली आदि खुशी के पलों में उनके साथ थे। दिवस की कामयाबी पर कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जगदीश पांडे, विधायक पार्वती दास, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जगदीश जोशी, पूर्व जिपंअ हरीश ऐठानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।