Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरCultural Celebration Second District Sanskrit Student Competition Concludes in Bageshwar

संस्कृत नाटक में इंका घिंघारूतोला अव्वल

विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका बागेश्वर में द्वितीय राज भाषा की जनपदीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक, समूहगान, नृत्य, वाद-विवाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 14 Nov 2024 08:15 PM
share Share

विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका बागेश्वर में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में द्वितीय राज भाषा की जनपदीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का रंगारंग समापन हो गया है। कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में छह संस्कृत प्रतियोगिताओं संस्कृत नाटक, समूहगान, नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण तथा श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में इंटर कॉलेज घिंघारूतोला, संस्कृत समूहगान में कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर, संस्कृत समूह नृत्य में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बागेश्वर, संस्कृत वाद-विवाद, आशुभाषण में राइंका सौंग तथा संस्कृत श्लोकोच्चारण में राउमावि कोटफुलवाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली, संस्कृत समूहगान में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली, संस्कृत समूह नृत्य में कन्ट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर, संस्कृत वाद-विवाद में राइंका कपकोट, संस्कृत आशुभाषण में राबाइंका पुरड़ा तथा संस्कृत श्लोकोच्चारण में इंका असौं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता 22 से हरिद्वार में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर बसंती देव ने संस्कृत को भारतीयता की रक्षा के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि संस्कृत में ही हमारी संस्कृति एवं वैज्ञानिकता छिपी है। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्य ने कहा कि संस्कृत मानवता के निर्माण की भाषा है। जनपद संयोजक प्रधानाचार्य दीप जोशी ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक पंकज प्रसाद भट्ट तथा डॉ. चंद्रशेखर भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर डॉ. यशोदा जोशी, राजेश आगरी, जगदीश जोशी, हेम उपाध्याय, निर्मला मिश्रा, मनमोहन जोशी, गणेश कुमार, बबीता असवाल, अनीता आर्या, भावना, कमला गोस्वामी, किरन वाणी, राकेश कुमार, राधा जोशी, सुषमा, नीमा पांडे, कुसुमलता, चंदन नेगी, मधुमिता चौहान, रेनू आदि लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें