Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरControlled Burning Initiative Launched by Forest Department in Bageshwar to Prevent Forest Fires

वन विभाग ने शुरू किया कंट्रोल बर्निंग

बागेश्वर के वन विभाग ने कुकुड़ामाई के जंगल से नियंत्रित फुकान शुरू किया है। यह अभियान सभी रेंजों में गर्मियों में जंगलों में आग की रोकथाम के लिए है। रेंजर एसएस करायत ने बताया कि शनिवार से अभियान शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 23 Nov 2024 10:21 PM
share Share

बागेश्वर। जिले में वन विभाग ने नियंत्रित फुकान (कंट्रोल वर्निंग ) शुरू कर दिया है। कुकुड़ामाई के जंगल से इसकी शुरूआत की है। यह अभियान जिले के सभी रेंजों में शुरू होगा। गर्मियों में जंगल न धधके इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। इधर रेंजर एसएस करायत ने बताया कि शनिवार से अभियान शुरू किया है। यह आगे भी जारी रहेगा। इस बार जंगलों की घास कम कटी है। जो सूखने लगी है। यही सूखी घास जंगलों में आग का कारण बनती है। इसके लिए नियंत्रित फुकान शुरू किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें