जिलाधिकारी आशीष पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम
बागेश्वर। जिले में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते कक्षा एक से 12 तक के जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। डीएम आशीष भटगांई
बागेश्वर, संवाददाता। जिले में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते कक्षा एक से 12 तक के जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। डीएम आशीष भटगांई ने गुरुवार को जिला आपदा कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं परखीं। यहां से उन्होंने तहसील कंट्रोल रूम के नंबरों की जांच की, हालांकि सभी नंबर सही पाए गए। इसके अलावा शिकायत पंजिका को देखा। एक आपदा पीड़ित से बात भी की। उसे हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। डीएम ने आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही सभी एसडीएम को आपदा घटित होने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम में देने के निर्देश दिए। डीएम ने सड़क महकमें के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाधित सड़क मार्गों को युद्ध स्तर पर आवगामन के लिए सुचारू करना सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट और विकास भवन परिसर में खाली दीवारों पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए वाल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के सभी कार्यालयों में प्लास्टिक और फ्लेक्सी का कतई भी प्रयोग नहीं करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने आपदा से निपटने के लिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए मॉक ड्रिल कराने के निर्देश जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को दिए। साथ ही सभी अधिकारियों को आईआरएस एप को डाउनलोड करने को कहा। तांकि आपदा घटित होने पर अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों और रिपोर्टिंग को लेकर विज्ञ हो सके। इस दौरान एडीएम एनएस नबियाल, एसडीएम मोनिका, डीडीओ संगीता आर्या, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।