Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsCongress Protests Against High Electricity Bills Demanding Immediate Rectification

बिजली बिल अधिक आने पर कांग्रेसियों में गुस्सा

बिजली के बिलों में वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी है। उन्होंने ऊर्जा निगम कार्यालय पर धरना दिया और बिलों को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 22 Feb 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
बिजली बिल अधिक आने पर कांग्रेसियों में गुस्सा

बिजली के बिल अधिक आने पर कांग्रेसियों में आक्रोश है। उन्होंने ऊर्जा निगम के कार्यालय पर धरना दिया। बिलों को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शनिवार को ब्लाक अध्यक्ष दीपक गड़िया के नेतृत्व में कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचे। वहां प्रदर्शन किया। कहा कि उपभोक्ताओं के साथ छल हो रहा है। भारी भरकम बिजली के बिल दिए जा रहे हैं। शिविर लगाने के बावजूद उनके बिलों को संशोधित नहीं किया जा रहा है। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने अधिक बिलों की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर हरीश ऐठानी, गोविंद बिष्ट, प्रवीन सिंह, गणेश सिंह, दर्शन सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें