मोक्षदायिनी व जीवनदायिनी नदियों के प्रदृषित होने पर जताई चिंता
बागेश्वर में वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास की बैठक में सरयू और गोमती नदियों के प्रदूषण पर चिंता जताई गई। नदियों के संरक्षण के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई। स्वच्छता अभियान चलाने और जागरूकता बढ़ाने...
बागेश्वर, संवाददाता वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास की यहां आयोजित बैठक में सरयू तथा गोमती नदियों के लगातार प्रदूषित होने पर चिंता जताई गई। मोक्षदायिनी व जीवन दायिनी नदियों के संरक्षण के लिए सभी से आगे आने की अपील की गई। साथ ही यहां स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही लोगों को भी जागरूक करने का सुझाव दिया, तांकि नदियों को प्रदृषित होने से बचाया जा सके।
परिहार पैलेस में रविवार को आयोजित बैठक में पूर्व में की गई बैठक की समीक्षा की गई। इसके बाद न्यास के 12 वर्ष पूरे होने पर खुशी जताई गई। समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए सभी से आगे आने की अपील की गई। वक्ताओं ने कहा कि कर्मकांड जैसे कार्यक्रमों में कर्मों में अधिक ध्यान देने की जरूरत है। समाज में कर्मों को दरकिनार कर फोटोग्राफी पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। जो समाज के लिए ठीक नहीं है। जन्मदिवस कार्यक्रम रात के बजाए दिन में मनाने का सुझाव दिया गया। साथ ही शवदाह करने आने वाले लोगों से अपील की गई की वह शवदाह के बाद बची लकड़ियों, बांस के लट्ठों तथा कपड़ों को नदी में न डालें। उसे किनारे एकत्रित कर दे। इससे नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष दलीप खेतवाल तथा संचालन चरण सिंह बघरी ने किया। इस मौके पर इंद्र सिंह परिहार, गोविंद भंडारी, गोपाल राम, केशवानंद जोशी, मान सिंह देव, प्रवीण दफौटी, अमित ब्रह्मचारिणी, गुलाब सिंह, दिगंबर परिहार, प्रमोद कांडपाल, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।