Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरCleanliness Campaign Celebrated at Sumitranandan Pant College

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में सफाई के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें इतिहास, भूगोल और अर्थशास्त्र के प्राध्यापकों ने स्वच्छता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 19 Sep 2024 04:34 PM
share Share

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई से की गई। स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक एवं कूड़े का निस्तारण किया। महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा विषय पर प्रकाश डालते हुए इतिहास विभाग के प्राध्यापक रोहित पांडे ने कहा कि स्वच्छता भारत में सैंधव सभ्यता के काल से ही विद्यमान रही है।भूगोल विभाग के प्राध्यापक कमलेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता अभियान का प्रारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 2 अक्टूबर, 2014 से किया। जिसका उद्देश्य संपूर्ण भारत को स्वच्छ एवं वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाना है। अर्थशास्त्र के प्राध्यापक शेर राम टम्टा ने महात्मा गांधी के स्वछता संबंधी विचारों की प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. शिवप्रकाश राय ने स्वछता एवं विकास के अंतः संबंधों के बारे में बताया। संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. अवधेश तिवारी ने किया। इस दौरान दीपांशु पांडे, अंजली, रिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख