Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBSNL Service Disruption Causes Anger Among Consumers in Kanda Area

कांडा क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा प्रभावित

कांडा क्षेत्र में बीएसएनएल की सेवा बाधित चल रही है, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। ऑनलाइन सेवाएं ठप होने से लोग परेशान हैं और उन्होंने निगम से सुधार की मांग की है। ब्रॉडबैंड सेवा भी रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 20 April 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
कांडा क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा प्रभावित

कांडा क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा बाधित चल रही है। ऑनलाइन सेवा पूरी तरह पटरी से उतर गई है। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने सेवा सुचारू करने की मांग की है। इधर, रविवार को जिला मुख्यालय में भी इंटरनेट सेवा ने उपभोक्ताओं को परेशान किया। कांडा के उपभोक्ताओं ने बताया कि दो दिन से बीएसएनएल सेवा बाधित चल रही है। निगम सुध नहीं ले रहा है। शिकायत भी कर दी है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इंटरसेवा नहीं होने से लोगों के जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं। वह किसी भी प्रमाणपत्र के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि निगम को दो दिन पूर्व सूचना दी गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इधर, रविवार को जिला मुख्यालय में भी ब्राड बैंड सेवा का सर्वर काफी डाउन रहा। समय-समय पर सिग्नल गायब रहे। जिससे आनलाइन कार्य बाधित रहा। उधर, जेटीओ आशीष निगम ने बताया कि कांडा में इंटरनेट फाइबर सेवा को दुरुस्त किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें