Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBridge course of DLE trainees in Garuda

गरुड़ में डीएलएड प्रशिक्षुओं का ब्रिज कोर्स शुरू

गरुड़ में प्राथमिक ओर पब्लिक स्कूलों के डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों का ब्रिज कोर्स का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने कार्यक्रम की उपयोगिता की जानकारी दी। साथ ही ब्रिज कोर्स के...

हिन्दुस्तान टीम बागेश्वरThu, 22 Nov 2018 06:31 PM
share Share
Follow Us on

गरुड़ में प्राथमिक ओर पब्लिक स्कूलों के डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों का ब्रिज कोर्स का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने कार्यक्रम की उपयोगिता की जानकारी दी। साथ ही ब्रिज कोर्स के पाठ्यक्रम के बारे में बताया।

गुरुवार को राइंका गरुड़ में जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह बिष्ट ने दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से शिक्षकों और बच्चों को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। प्रधानाचार्य बिशन राम आर्या ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे सरल और रोचक तरीके से पढ़ाया जाना चाहिए। ताकि बच्चों को विषय जल्दी समझ में आ सके। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को ब्रिज कोर्स के पाठ्यक्रम के बारे में बताया। साथ ही मानचित्र की अवधारणा की विस्तार से जानकारी दी। यहां डीएस परछाईं, टीएस बिष्ट, एआर विश्वकर्मा, मीना राठौर, एमडी भट्ट, एमडी जोशी, सीएस परिहार, केआर रहमान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें