Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरBrahma Kumaris Conduct Program on Spiritual and Value Education at Schools

मूल्यनिष्ठ समाज निर्माण में मूल्य शिक्षा आवश्यक

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज और कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया। ब्रह्माकुमार कुलदीप और दीपक ने मूल्य निष्ठ समाज के निर्माण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 27 Oct 2024 08:11 PM
share Share

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया। ब्रह्माकुमार कुलदीप व दीपक ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय, अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान के बारे में जानकारी दी। मूल्य निष्ठ समाज के निर्माण के लिए मूल घटकों पर प्रकाश डाला। कहा मूल्यनिष्ठ समाज के निर्माण के लिए भौतिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक व मूल्य शिक्षा अति आवश्यक है। कार्यक्रम में कुलदीप ने कहा कि जहां हम एक ओर भौतिक सफलताओं में अपना परचम लहरा रहे हैं, वही हमारे समाज से आध्यात्मिक व नैतिक मूल्य गायब होते जा रहे हैं। जिसके कारण हमारे समाज में भय, चिंता, दुख, तनाव, बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर प्रधानाचार्य रश्मि पांडे, जीवन पांडे आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें