Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरBlock Unit Meeting of Government Primary Teachers Association Highlights Teachers Role in Society

गरुड़ ब्लॉक इकाई का अधिवेशन संपन्न

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई का अधिवेशन संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षक भवन में कक्ष निर्माण और टाइल लगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 21 Nov 2024 08:13 PM
share Share

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई का अधिवेशन संपन्न हो गया है। प्रथम सत्र में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षक ही समाज के वास्तविक निर्माता हैं। समाज को शिक्षकों से काफी उम्मीदें हैं। ब्लाक मुख्यालय स्थित शिक्षक भवन में आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि श्री बिष्ट ने शिक्षक भवन में विधायक निधि से कक्ष निर्माण के लिए पांच लाख और टाइल लगाने के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है। ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट ने कहा कि शिक्षकों को समाज की अपेक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरा उतरना होगा। अध्यक्षता करते हुए संगठन के ब्लाक अध्यक्ष नवीन मिश्रा ने शिक्षक भवन की समस्याओं से अवगत कराया और मांग पत्र पढ़ा।संचालन सुंदर नेगी ने किया। इस दौरान भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नंदन सिंह अल्मिया, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष भुवन पाठक, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रविशंकर बिष्ट, जिलाध्यक्ष भुवन ममगाई, महामंत्री इंद्रपाल धपोला समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें