Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBK XI beat Old Is Gold Team

बीके एकादश ने ओल्ड इज गोल्ड टीम को हराया

बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। यहां खेले गए मैचों में बीके एकादश ने ओल्ड इज गोल्ड की टीम को पराजित किया। अपनी टीम के लिए नगर पालिकाध्यक्ष ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 17 Feb 2020 05:28 PM
share Share
Follow Us on

बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। यहां खेले गए मैचों में बीके एकादश ने ओल्ड इज गोल्ड की टीम को पराजित किया। अपनी टीम के लिए नगर पालिकाध्यक्ष ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। एक अन्य मैच में पत्रकार एकादश की टीम बैजनाथ की टीम से हार गई।

सोमवार को नुमाइशखेत खेल मैदान में आयोजित मैदान में ओल्ड इज गोल्ड तथा बीके एकादश के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर बीके की टीम ने पहले खेलते हुए 196 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्ड की टीम 156 रनों पर आउट हो गई। नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण तीन विकेट झटके। लगातार अंतराल में विकेट गिरने से ओल्ड इज गोल्ड की टीम हार गई। एक अन्य मैच में पत्रकार एकादश का मैच बैजनाथ इलेवन से हुआ। टॉस जीतकर पत्रकार इलेवन की टीम ने 108 रनों का स्कोर खड़ा किया। बैजनाथ की टीम ने सात ओवर में जीत का लक्ष्य छू लिया। उनका एक भी खिलाड़ी आउट नहीं हुआ। अंपायर की भूमिका अनुज साह व दीपक गस्याल ने निभाई। यहां दीपक खेतवाल, गौरव दास, धीरेंद्र परिहार, हेमंत साह, शुभम साह, अनुज साह, कमल नेगी, सूरज, नीरज पांडे आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें