Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरBajnaath Police Fines 3 Outsiders 25 000 for Verification Non-Compliance

पुलिस ने सत्यापन नहीं कराने पर काटा 25 हजार का चालान

बैजनाथ पुलिस ने सत्यापन प्रस्तुत न करने पर तीन बाहरी व्यक्तियों को पच्चीस हजार रुपये का चालान किया। पुलिस ने ग्यारह स्थानीय लोगों का भी चालान किया। इस कार्रवाई से बाहरी व्यक्तियों में हड़कंप मच गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 24 Nov 2024 09:07 PM
share Share

सत्यापन प्रस्तुत न करने पर बैजनाथ पुलिस ने तीन बाहरी व्यक्तियों के पच्चीस हजार के चालान काटे। ग्यारह लोगों का पुलिस एक्ट में भी चालान किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से बाहरी व्यक्तियों में हड़कंप मचा हुआ है। बैजनाथ पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में सत्यापन की कार्रवाई की और घरों में जाकर सत्यापन की जांच की। इस मौके पर विशाल हालदार पुत्र कालू हालदार निवासी पीलीभीत, उत्तर प्रदेश व नईम अहमद पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी द्योरानिया, बरेली व फरियाद पुत्र जफर अहमद निवासी किच्छा से सत्यापन प्रस्तुत करने को कहा। प्रस्तुत न कर पाने पर पुलिस ने तीनों का दस-दस हजार का कोर्ट का चालान कर दिया। इसके अलावा एक स्थानीय निवासी का भी पांच हजार का चालान कर दिया। ग्यारह लोगों का पुलिस एक्ट में भी चालान किया गया। 45 लोगों का भौतिक सत्यापन करते हुए पुलिस ने सख्त चेतावनी दी कि यदि बिना सत्यापन के कोई भी क्षेत्र में रहेगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किरायेदारों व मकान मालिकों से अनिवार्य रूप से सत्यापन कराने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें