कपकोट में सबसे अधिक 60 एमएम बारिश
बागेश्वर जिले में शुक्रवार शाम से मौसम में राहत मिली है, लेकिन काले बादलों का असर जारी है। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 14 Sep 2024 11:29 AM
Share
बागेश्वर। जिले में शुक्रवार की शाम चार बजे से मौसम ने राहत दी है, हालांकि आसमान काले बादलों से घिरा हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा एक से 12 तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिले में सबसे अधिक बारिश कपकोट तहसील में 60 एमएम हुई। बागेश्वर व गरुड़ में 35, 35 एमएम बारिश हुई। बारिश के चलते आठ सड़कें बंद हैं। उन्हें खोलने का काम चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।