कनिष्ठ सहायक संवर्ग की परीक्षा के लिए बनाए सात केंद्र
बागेश्वर, संवाददाता कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिले
बागेश्वर, संवाददाता कनिष्ठ सहायक संवर्ग के पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिले में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 2589 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिलाधिकारी ने परीक्षा नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण बनाने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार पर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 19 जनवरी को परीक्षा आयोजित कर रहा है। जिसे सुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण कराना है। उन्होंने परीक्षा केंद्र में फर्नीचर, विद्युत, पेयजल एवं शौचालय के साथ ही उचित पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी सहित अन्य सामाग्री नहीं ले जा सकें। अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा के लिए क्लाक रूम बनाया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों की निगरानी रखेंगे। कोषागार से पेपर ले जाते समय पुलिस बल भी नियुक्त रखे। पारदर्शिता के साथ परीक्षा करानी है। परीक्षा केंद्र में ड्यूटी में नियुक्त कार्मिकों तथा परीक्षार्थी के अलावा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कनिष्ठ सहायक संवर्ग की भर्ती परीक्षा के लिए बागेश्वर में चार तथ गरुड़ में तीन केंद्र बनाए गए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।