Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBageshwar Mela Police Ensures Safety and Order with Strict Measures

बगैर वर्दी के भी मेले में रहेगी पुलिस की टीम: घोडके

बागेश्वर में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके और सीओ अंकित कंडारी ने मेले की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अराजक तत्वों पर नजर रखें और मेले को शांतिपूर्ण संपन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरTue, 7 Jan 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on

बागेश्वर, संवाददाता पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके व सीओ अंकित कंडारी ने मेलास्थ्ल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को मेले की व्यवस्था चॉक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि मेले के दौरान बगैर वर्दी में भी पुलिस तैनात रहेगी। जो अराजक तत्वों पर नजर रखेगी। किसी को भी अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एसवी प सीओ मंगलवार को नुमाईशखेत मैदान में पहुंचे। यहां सांस्कृतिक मंच के अलावा झूले, चर्खें व स्थानीय उत्पाद की नुमाईश लगेगी। इसके अलावा वॉलीाबॉल व अन्य प्रतियोगिता आयोजित होती है। इसके बाद दोनों अधिकारी सरयू बगड़ में पहुंचे। जहां मेले के दौरान मेलार्थी सरयू स्नान करते हैं। साथ ही माघी खिचड़ी व राजतैनिक पंडालों का यहां आयोजन होता है। महिलाओं की सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को चॉक चौबंद रखने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि उत्तरायणी मेला यहां का पौराणिक, व्यावसायिक व राजनैतिक मेला है। मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। मेले में खलल डालने वालों को पुलिस सख्ती से निपटेगी। बाहर से आने वाले दुकानदारों का सत्यापन होगा। अस्थायी चौकियां बनाई जाएंगी। मेले के दौरान नगर में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके लिए जल्द ही रूट प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि वह मेलार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार करें, लेकिन उपद्रव मचाने वालों पर कड़ी नजर रखें। सीसीटीवी को समय-समय पर चेक करें। जो भी संदिग्ध लगता है उसके खिलाफ सख्ती से पेश आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें