Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरBageshwar Gram Panchayat Electoral Roll Revision Schedule Announced

ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथि तय

बागेश्वर में ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित की गई हैं। यह प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू होकर 13 जनवरी 2025 तक चलेगी, जिसमें नोडल अधिकारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 7 Oct 2024 11:32 AM
share Share

बागेश्वर। ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का पंचायतराज नियमावली के प्राविधानों के तहत विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु तिथियां निर्धारित की गई है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचाचत)आशीष कुमार भटगांई ने बताया कि सात से 10 अक्टूबर तक क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति होंगे।। 10 से 13 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी। कार्यक्षेत्र आवंटन तथा तदसंबंधी जानकारी प्राप्त करना एवं प्रशिक्षण देना और गणना / सर्वेक्षण से संबंधित आवश्यक लेखन सामग्री 14 से 19 अक्टूबर तक उपलब्ध कराया जाएगा। 20 अक्टूबर से 16 नवंबर तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना / सर्वेक्षण कार्य करेंगे। प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पांडुलिपियां 17 से 20 नवंबर तैयार होंगी। 21 व 22 नवंबर को प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय में जमा होंगी। 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डेटा इन्ट्री करना एवं फोटो स्टेट प्रतियां तैयार की जाएंगी। 23 एवं 24 दिसंबर को प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की प्रतियों नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान केंद्रवार तैनात किए गए कर्मचारियों को जन सामान्य के निरीक्षणार्थ उपलब्ध होंगी। 25 दिसंबर को निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन होगा। 26 दिसंबर से एक जनवरी,2025 तक निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराना तथा दावा एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। दो जनवरी से पांच जनवरी तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों की जांच एवं निस्तारण होगा। छह एवं सात जनवरी को पूरक सूची की पाण्डुलिपियां तैयार होंगी तथा आठ व नौ जनवरी को पूरक सूची की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय को उपलब्ध करायी जायेगी। पूरक सूचियों की डेटा इन्ट्री करना एवं फोटो स्टेट प्रतियां तैयार करना तथा मूल सूची के साथ संलग्न करने की तिथि 10 एवं 11 जनवरी को रहेगी। 12 जनवरी को तैयार निर्वाचक नामावली को नोडल अधिकारी एवं सहायक निर्वाचकरजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्राप्त कराई जाएंगी तथा 13 जनवरी,2025 को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दावे तथा आपत्तियों पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के विनिश्चय के विरूद्ध विनिश्चय के दिनांक से तीन दिन की अवधि के भीतर जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपील की जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें