Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरBageshwar District Magistrate Reviews PM Vishwakarma Scheme for Skill Development

अधिक से अधिक लाभार्थियों को मिले योजनाओं का लाभ

बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिले। योजना के तहत शिल्पकारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 22 Nov 2024 11:28 AM
share Share

बागेश्वर, संवाददाता जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को योजना से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना से स्थानीय स्तर पर शिल्पकारों एवं कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र, आईडी कार्ड, ऋण सहायता, कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन, विपणन समर्थन का लाभ यथा समय देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके कौशल अपग्रेडेशन के लिए उन्हें निर्धारित समय का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाए। महाप्रबंधक उद्योग चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि वर्तमान तक 536 कामगारों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। बैठक में एलडीएम दिनेश कुमार, ईओ गरुड़ अनुज कुमार, कपकोट सुंदर कोरंगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें