अधिक से अधिक लाभार्थियों को मिले योजनाओं का लाभ
बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिले। योजना के तहत शिल्पकारों को...
बागेश्वर, संवाददाता जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को योजना से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना से स्थानीय स्तर पर शिल्पकारों एवं कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र, आईडी कार्ड, ऋण सहायता, कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन, विपणन समर्थन का लाभ यथा समय देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके कौशल अपग्रेडेशन के लिए उन्हें निर्धारित समय का बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाए। महाप्रबंधक उद्योग चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि वर्तमान तक 536 कामगारों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। बैठक में एलडीएम दिनेश कुमार, ईओ गरुड़ अनुज कुमार, कपकोट सुंदर कोरंगा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।