Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsB P Ed M P Ed will train Secretariat

बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित करेंगे सचिवालय कूच

नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ तीन फरवरी को देहरादून सचिवालय में प्रदर्शन करेगा। सचिवालय कूच को सफल बनाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 29 Jan 2021 04:20 PM
share Share
Follow Us on

नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ तीन फरवरी को देहरादून सचिवालय में प्रदर्शन करेगा। सचिवालय कूच को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षितों की यहां बैठक संपन्न हुई। बैठक में दो फरवरी को देहरादून जाने का निर्णय लिया गया।

यहां आयोजित संघ की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हर भार झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। कई बार आंदोलन के बाद भी सरकार उन्हें नियुक्ति प्रदान नहीं कर रही है। कहा कि अधिकांश विद्यालयों में खेल प्रशिक्षक के पद रिक्त पड़े हैं जिनमें नियुक्ति न होने से बच्चों की खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। तय किया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर जनपद से अधिक से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगार देहरादून जाएंगे तथा तीन फरवरी को प्रांतीय कार्यकारिणी के आंदोलन में सचिवालय कूच करेंगे तथा अग्रिम रणनीति बनाएंगे। बैठक में भुवन पाठक, चंदन कोरंगा, गिरीश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें