Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़बागेश्वरAyurvedic Health Camp Organized in District with 125 Health Checks Conducted

125 लोगों की शिविर में जांच

जिला आयुर्वेदिक विभाग ने विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 125 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई और औषधियाँ वितरित की गईं। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने नियमित योग करने और चिकित्सक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरThu, 21 Nov 2024 07:59 PM
share Share

जिला आयुर्वेदिक विभाग ने विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। जिसमें अधिकारी तथा कर्मचारियों के स्वास्थ्य के परीक्षण किया गया। उनके स्वजन तथा आसपास के लोगों ने भी लाभ उठाया। 125 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारी तथा कर्मचारियों से स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करने को कहा। किसी भी तरह की बीमारी होने पर चिकित्सक की सलाह लेंगे। आयुर्वेद विभाग को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने को कहा। डा. एजल पटेल ने बताया कि इस दौरान निश्शुल्क जांच के बाद औषधी वितरित की गई। इस अवसर पर डा. संजय आगरी, विजय कुमार, संगीता, विपिन चंद्र, बलराज टम्टा, फार्मासिस्ट नीलम खत्री, ओम प्रकाश रतूड़ी, सूरमा राम, प्रदीप नेगी, मोहम्मद नाजिम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें